Why You Worried - Osho

पेड़ों को देखो, पक्षियों को देखो, बादलों को देखो, सितारों को देखो और अगर आपके पास आँखें है तो आप देखते होगे की पूरा अस्तित्व खुश है, सब कुछ बस खुश है! पेड़ बिना किसी कारण के खुश हैं; वे प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने नहीं जा रहे हैं और ना वो अमीर बनने जा रहे हैं और ना ही कभी उनके पास बैंक बैलेंस होगा .. फूलों को देखिये! बिना किसी कारण के कितने खुश और अविश्वसनीय है। क्या हम उनसे कुछ सीख सकते हैं?

0 comments: