There is Goodness in everything - Osho

कुछ लोग जीवन में मिलते हैं, छोड़ कर चले भी जाते हैं! तो अच्छा है न! की चले जाते हैं, जगह खाली हो जाती है! जगह होगी तभी तो बेहतर नए लोग आ पायेंगे! अजीब है लेकिन जीवन में छोड़ कर जाने वालों ने हमेशा मेरे जीवन में बेहतर लोगों के लिए जगह छोड़ी है! इस तरह से मैंने बेहतरीन पाया और कभी नहीं हारा!

0 comments: