Motivational Message लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Don’t Give Up

Don’t Give Up - HindiStatus

ज्यादातर लोग ज्ञान और प्रतिभा की कमी से नहीं हारते,
बल्कि इसलिए हार जाते हैं क्यूंकि
वे जीत से पहले ही मैदान छोड़ देते हैं !

Koshish Karne walon ki haar nahi hoti

Koshish Karne walon ki haar nahi hoti - HindiStatus

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।
नन्हीं चींटीं, जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास, रंगो में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना, कभी ना अखरता है ।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की, कभी हार नहीं होती ।
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो ।
जब सफल न हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़, कभी मत भागो तुम, ​
कुछ किये बिना ही, जय-जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की, कभी हार नही होती ।
            ~ हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियाँ