प्रथम फैसला कर लो तुम किस प्रकार के व्यक्ति बनना चाहते हो ? सुधारक, धनी, बहादुर या ज्ञानी ? फिर इसी प्रकार के सफल व्यक्तियों से प्रेम करना सीखो ! इसी प्रकार की पुस्तकों का अध्ययन करो और सफल व्यक्तियों की जीवनियों को अपने व्यवहार में लाने का प्रयत्न करो ! सफल हो जाओगे !