Time Always Changed


हमें रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंज़िल नहीं कारवाँ बदलता है,
ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योंकि किस्मत बदले न बदले,
पर वक़्त ज़रूर बदलता है।