Speak Sweetly


मीठे बोल बोलिये, क्योंकि अल्फाजों में जान होती है।
इन्हीं से आरती, अरदास और इन्हीं से अजान होती है।
यह समुद्र के वह मोती हैं, जिससे इंसानों की पहचान होती है।