Poverty

Poverty - HindiStatus

उम्मीद पर वो सारा जीवन काट लेता है,
आँसू के कतरो से मुस्कान छाँट लेता है,
अमीरों की भूख है जो कभी कम नहीं होती,
मेरे देश का गरीब तो आधा निवाला भी बाँट लेता है।